फरीदाबाद, नवम्बर 29 -- पलवल, संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा गांव रसूलपुर में रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम में आयोजित किया। इसमें अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लगभग 75 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से ज्यादातर का निपटारा वहीं कर दिया गया। शेष शिकायतों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और बिजली, पानी, अवैध कब्जा, परिवार पहचान पत्र में संशोधन, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन जैसी समस्याएं रखीं। एडीसी ने कहा कि प्रशासन लोगों की पहुंच में है और हर शिकायत का समयबद्ध समाधान प्राथमिकता है। कार्यक्रम में आस-पास के गांवों के लोग भी शामिल हुए और अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। विभागीय योजनाओं की जानकारी कार्...