फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- --- बल्लभगढ़ संवाददाता। बल्लभगढ़ कि गांव रन्हेडा खेड़ा में बने कब्रिस्तान में टीन शेड और कमरा बनाया जाएगा। इसके अलावा गांव के सामुदायिक भवन में भी एक टीन शेड बनेगा। इस पर फरीदाबाद नगर निगम करीब 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन विकास कार्यों के बाद गांव के लोगों को बेहद राहत मिलेगी। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार रन्हेडा खेड़ा गांव के कब्रिस्तान में लोगों की बैठने के लिए एक टी-शेड बनाया जाएगा। ताकि अंतिम संस्कार के दौरान लोग आराम से बैठ सके। इसके अलावा कब्रिस्तान में एक कमरा भी बनाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि गांव के सामुदायिक भवन में भी एक कमरा बनाया जाएगा जो कि गांव की लोगों के धार्मिक सामाजिक में अन्य प्रकार के कार्यों में काम आ सकता है। रन्हेड़ा गांव निवासी रफीक ने बताया कि नगर निगम द्वारा कब्रिस्तान में बना...