आगरा, जुलाई 11 -- पटियाली कोतवाली इलाके के गांव रनैठी में बुधवार की शाम खेत की ओर जाती एक नौ साल की बालिका पैर फिसलने से गांव के तालाब में डूब गई। जिससे बालिका की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पिता के दिल्ली से आने पर गुरूवार को पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवाया है। सप्ताह के भीतर जनपद में बालिका के पानी में डूबने से मौत की यह दूसरी घटना है। गांव रनैठी में निवासी रूपकिशोर की नौ वर्षीय बालिका सोनाली बुधवार की शाम करीब पांच बजे गांव से खलोरा रोड की ओर रास्ते पर तालाब में पानी भरा हुआ है। किनारे से होकर निकलते समय बालिका सोनल का पैर फिसल गया और तालाब में जा गिरी और डूब गई। इसकी जानकारी राहगीरों ने गांव में जाकर दी। बालिका की मां और परिवार के ...