पीलीभीत, मार्च 10 -- गांव रढैता में बने स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर न पहुंचने से ग्रामीणों को दवा लेने के लिए बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है। गांव रढैता में आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेश सेंटर पर डाक्टर नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को दवा लेने के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जबकि सरकार स्वास्थ्य विभाग पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है ताकि गरीब जनता को इलाज मिल सके। सरकार टीबी रोगियों के लिए के लिए एक्सरे कराकर दबाइयां वितरित करा रही है लेकिन गांव रढैता में बने अस्पताल में बैठने वाले डाक्टर अपनी मनमानी के चलते नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को दवा लेन के लिए इधर उधर प्राईवेट डाक्टरों से या बीसलपुर स्वास्थ्य विभाग पहुंच कर इलाज कराना पड़ रहा है...