संभल, दिसम्बर 24 -- गांव की सीमा या नगर पालिका क्षेत्र-इसी सवाल को लेकर इन दिनों ब्लॉक कार्यालय और नगर पालिका के बीच तीखी खींचतान चल रही है। मामला वर्ष 2012 से लगाए गए गृहकर का है, जिसे नगर पालिका ने ब्लॉक कार्यालय पर लगाया है। पालिका के अनुसार केवल ब्लॉक पर ही नहीं, बल्कि नई तहसील भवन पर भी गृहकर जमा नहीं किया गया है। दोनों को मिलाकर करीब 125 लाख रुपये का गृहकर बकाया है, जिसमें से लगभग 55 लाख रुपये ब्लॉक और करीब 70 लाख तहसील से संबंधित बताए जा रहे हैं। यह विवाद अब प्रशासनिक बहस से आगे बढ़कर राजस्व संकट का रूप ले चुका है। दो विभागों के आमने-सामने होने से नगर पालिका का लाखों का राजस्व फंसा हुआ है। ब्लॉक कार्यालय में तैनात बीडीओ प्रेमपाल का कहना है कि ब्लॉक कार्यालय और तहसील भवन नगर पालिका क्षेत्र में नहीं आते। उनके अनुसार ब्लॉक भवन शहजादी ...