धनबाद, अप्रैल 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आपके अंदर अगर क्रिकेट की प्रतिभा है और आप उसे जिलास्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक दिखाना चाहते हैं तो धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) इसके लिए आपको मंच देगा। डीसीए ने मिशन-2028 की शुरुआत की है। इसके तहत गांव से लेकर गली-मोहल्ले तक क्रिकेट के वैसे खिलाड़ी, जो डीसीए का लीग मैच नहीं खेल पाते हैं, उनका चयन कर उन्हें बेहतर कोचिंग दिलाई जाएगी। उन खिलाड़ियों में से बेहतर प्रदर्शन करनेवाले को सीधे धनबाद जिला क्रिकेट टीम में जगह दी जाएगी। डीसीए के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इसका मकसद धनबाद में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे टैलेंट सर्च कार्यक्रम में कुछ ऐसी प्रतिभाएं मिल जाती हैं, जो सही मायने में जिलास्तरीय टीम में खेलने की हकदार हैं। अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-2...