फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी में पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। एफएमडीए की ओर से गांव मोठूका से सेक्टर-25 बूस्टर तक बिछाई जा रही पेयजल रेनीवेल लाइन में तेजी आई है। योजना को सिरे चढ़ाने के लिए सरकार की ओर से करीब 28 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी गई है। नई पेयजल लाइन से मार्च 2026 तक लोगों को भरपूर पानी मिलना शुरू हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के करीब एक लाख लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। शहर में रोजाना करीब 350 एमएलडी पेयजल की मांग है, लेकिन विभिन्न स्रोतों से आपूर्ति करीब 280 एमएलडी ही हो पाता है। यह पानी युमना किनारे लगे 22 रेनीवेल और शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे 1750 ट्यूबवेलों से सप्लाई होता है, मांग और आपूर्ति में काफी अंतर होने के कारण लोगों को काफी समस्या से जूझना पड़ रहा...