बुलंदशहर, जनवरी 11 -- खुर्जा। रविवार को गांव मैना मौजपुर में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इससे गांव के लोगों को जलभराव और कीचड़ की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही स्कूल के बच्चों का आवागमन सुगम होगा। जिला पंचायत सदस्य नाहर सिंह सोंलकी ने बताया कि मैना मौजपुर गांव में सुशील शर्मा के खेत से विरेंद्र शर्मा के खेत तक खड़ंजे का निर्माण कराया जाएगा। इसकी कुल कीमत लगभग दस लाख रुपये है। ग्रामीणों की ओर से काफी समय से मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी। खड़ंजा नहीं होने के कारण कीचड़ की स्थिति रहती थी। ऐसे में गांव के लोगों और बच्चों को काफी परेशानी होती थी। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...