काशीपुर, नवम्बर 9 -- जसपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकर्ताओं ने ग्राम मेघावाला में विधिक सेवा दिवस पर निशुल्क शिविर लगाकर लोगों को कानून की जानकारी दी। रविवार को पीएलबी बीएस गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस हर साल 9 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन कानूनी सहायता प्राधिकरण अधिनियम लागू होने की याद में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य सभी को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जागरूक करना और न्याय तक समान पहुंच सुनिश्चित करना है। यहॉ राजवीर सिंह, प्रदीप कुमार, मुनेश,लता, आदेश कुमार, संगीता रानी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...