बहराइच, सितम्बर 19 -- यूपी के बहराइच जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसने आम इंसान ही नहीं पुलिस की नीदं उड़ा दी है। दरअसल भारत-नेपाल सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दो गांवों में बिजली के खंभों पर नोटिस चस्पा कर डकैती की धमकी दी गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि धमकी मिलने के बाद स्थानीय लोग अब बारी-बारी से टॉर्च व लाठियां लेकर रात में चौकीदारी कर रहे हैं जबकि पुलिस ने भी सुरक्षा कड़ी कर दी है। रूपईडीहा थानाक्षेत्र में सोरहिया गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार को गांव के बाहर एक खंभे पर चस्पा हाथ से लिखा नोटिस देखा। नोटिस का शीर्षक था, 'दूसरा नंबर सोरहिया' और दूसरी पंक्ति में लिखा था कि सोरहिया गांव में 19 सितंबर को 10 घर लूटे जाएंगे। पुलिस ने बताया कि इससे पहले 15 सितंबर को सीमावर्ती महानंदपुरव...