संभल, अप्रैल 18 -- ब्लॉक क्षेत्र के गांव भैंसोड़ा में हेपेटाइटिस सी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और लगातार उपेक्षा के चलते गांव में इस जानलेवा बीमारी का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। गांव निवासी रामलाल उर्फ लल्ला को कुछ दिन पहले हाथ-पैरों में दर्द और तेज़ बुखार की शिकायत हुई थी। परिजन उन्हें पास के चिकित्सक के पास ले गए, जहां ब्लड जांच में हेपेटाइटिस सी की पुष्टि हुई। इसके बाद उनका इलाज अमरोहा स्थित एक निजी हकीम से कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य में कोई खास सुधार नहीं हुआ। बुधवार को रामलाल ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों से भैंसोड़ा और आसपास के गांवों में हेपेटाइटिस सी तेजी से फैल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि दूष...