महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शुक्रवार को हिन्दुस्तान में बोले महराजगंज अभियान में लोकतंत्र में आगे पर विकास में पीछे रह गया गांव शीर्षक से प्रकाशित पिपरा रसूलपुर की खबर का असर हुआ है। खबर छपते ही प्रशासन हरकत में आया और पिपरा रसूलपुर ग्राम पंचायत की वास्तविक स्थिति जानने के लिए सहायक विकास अधिकारी सदर से जांच कराई गई। स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास लंबे समय से जमा कूड़ा-कचरा हटा दिया गया । इसके अलावा वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया, जिससे आसपास के लोगों को राहत मिली। इसी तरह मनरेगा पार्क व खेल मैदान की चारदीवारी के बाहर सफाई पूरी कराई गई, जबकि अंदर उगी घास और झाड़ियों को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव किया गया। जांच में पता चला कि पंचायत भवन के पास लगाया गया आरओ प्लांट अराजक तत्वों की हरकत से क्षतिग्रस्त हो ...