बगहा, नवम्बर 12 -- बेतिया। विधानसभा चुनाव में मंगलवार को कहीं जलपान के बाद मतदान तो, कहीं मतदान के बाद जलपान की परिपाटी देखने को मिली। ग्रामीण इलाकों में जहां सुबह सात बजे से ही सैकड़ो की संख्या में बूथ पर लाइन देखने को मिली। हल्की सी ओस की चादर लपेटे सुबह में ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में मतदान के प्रति जोश देखते ही बन रहा था। बेतिया मझौलिया विधानसभा क्षेत्र में पिपरा से आगे बढ़ते ही नानो सती की तरफ के ग्रामीण इलाकों में सुबह 7 बजे से लंबी-लंबी कतारे बूथो पर देखने को मिली। जैसे-जैसे सुबह बढ़ती गई वोटरों में उत्साह बढ़ता गया। इधर शहरी इलाकों में सुबह में काफी कम भीड़ देखने को मिली। सुबह वोटर काफी सुस्त दिखाई दिए। लेकिन जैसे-जैसे सर्दी घटी और सूरज की गर्मी बढी शहरी इलाकों में बूथो पर कतार देखने को मिली। दोपहर के 11 बजे के बाद शहरी क्षेत्र के ...