कन्नौज, दिसम्बर 23 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत ब्लॉक सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल समूह की महिलाओं को शपथ दिलाई गई। साथ ही गांव में समूह सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई गोष्ठी में खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य ने ग्राम पंचायतों में समूह ज्यादा से ज्यादा गठित किए जाने को लेकर निर्देश दिए। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की बैंक सखी व अन्य समूह की महिलाओं को शपथ दिलाते हुए गांव में समूह सक्रिय रखने और बेहतर भागेदारी रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही लोकोश एप्प पर फीडिंग किए जाने की बात कही। वहीं इत्र बनाने के प्रशिक्षण को लेकर समूह की सक्रिय महिलाओं के नाम चयनित करने को लेकर एडीओ आईएसबी अनिल कुमार को निर्देश दिए गए। जिससे उन्हें विधिवत इत्र तैयार करने को प्रश...