हल्द्वानी, जून 2 -- हल्द्वानी । कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी से मात्र 18 किमी दूरी पर गुलदार के हमले में घायल वृद्ध महिला को पांच घंटे बाद इलाज मिल पाया। देरी से इलाज मिलने के चलते उनकी हालत और बिगड़ गई। काफी कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। पर्वतीय इलाकों से अक्सर गंभीर मरीजों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) रेफर किया जाता है। आठ से दस घंटे का सफर कर मरीज एसटीएच पहुंचते हैं। कई बार मरीज रास्ते में दम तोड़ देते हैं। दूर दराज से आने वाले मरीजों की इस तरह की खबरें अक्सर देखने सुनने को मिलती है। लेकिन हल्द्वानी से मात्र 18 किमी दूर घायल वृद्धा को इलाज मिलने में पांच घंटे लग जाना क्षेत्र की में सड़क, रोशनी व त्वरित चिकित्सा सुविधाओं की वास्तविक स्थिति को बयां करता है। मोरा गांव निवासी 71 वर्षीय पुष्पा देवी पर रात करीब 1...