मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- गायघाट। मैठी पंचायत स्थित सतघट्टा में रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक हुई। इसमें गांव में सड़क होने पर आक्रोश जताया गया। बताया कि लोग पगडंडी के सहारे आवागमन करते हैं। पुरानी बागमती नदी पर पुल बनाने की लंबे समय से मांग की जा रही है, लेकिन जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। आजतक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। आदी कुमार ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...