पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- पूरनपुर। गांव में बिना मान्यता संचालित हो रहे निजी स्कूल ने सरकारी स्कूल बंद करा दिया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीईओ से की। संचालक को दूसरा नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके अलावा दो अन्य स्कूलों को भी तीसरा नोटिस भेजा गया है। ब्लाक क्षेत्र के गांव बख्तापुर के रहने वाले ग्रामीणों ने खंड शिक्षाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि पड़ोस के गांव मकरंदपुर ता. पिपरिया दुलई में अवैध रुप से एक स्कूल संचालित किया जा रहा है। इसमें एक से आठ तक की कक्षाएं संचालित की जा रहीं हैं। स्कूल टीनशेड में संचालित किया जा रहा है। इसके संचालक बख्तापुर के रहने वाले है। आरोप है कि संचालक ने बख्तापुर गांव के परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के नामांकन अपने स्कूल में करा लिए। इससे परिषदीय स्कूल में बच्चों की संख्या कम रह गई और वह बंद हो ...