शामली, जुलाई 21 -- क्षेत्र के गांव भंडौरा निवासी शिवभक्तों ने भगवान शिव की कांवड उठाकर गांव में श्री बालाजी मंदिर का निर्माण कराने का संकल्प लिया है। उन्होने 130 किलोमीटर की दंडवत कांवड यात्रा मात्र 20 दिनों में पूरी की है। अब वह गांव के ही शिव मंदिर में जलाभिषेक करेगे। गांव भड़ौदा निवासी युवक प्रिंस शर्मा ने गांव में श्री बालाजी मंदिर का निर्माण करने के लिए गत एक जुलाई को हरिद्वार के हर की पेडी से कांवड उठाई थी। उसने दंडवत कांवड यात्रा के साथ 23 जुलाई शिवरात्रि के दिन तक यात्रा पूर्ण करने का संकल्प लिया था, लेकिन शिव की भक्ति में लीन प्रिंस ने मात्र 20 दिनों में ही कांवड यात्रा को पूर्ण कर लिया और वह गांव पहुंचा। जिसका गांव पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। साथ ही ग्रामीणों ने प्रिंस की श्रद्धा, और उसकी भक्ति को देखते हुए गां...