पाकुड़, जून 15 -- जिले में 15 से 30 जून तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से पीवीटीजी अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अभियान को लेकर समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को उपायुक्त मनीष कुमार एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, पाकुड़ बीडीओ अल्फ्रेड मुर्मू, हिरणपुर बीडीओ टुडु दिलीप ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्राम स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में योग्य लाभुकों का आधार कार्ड पंजीकरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान ...