उरई, जून 4 -- उरई। संवाददाता। जिन गांवों में बिजली नहीं है उनमें आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों से एक सप्ताह के अंदर सर्वे रिपोर्ट मांगी गई है। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल उरई नन्द लाल ने बताया कि जनपद के जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्रामवासियों से अनुरोध है कि जिस राजस्व ग्राम, मजरों का विद्युतीकरण न हुआ हो उनका नाम लिखित रूप में सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम और द्वितीय उरई कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दें। जिससे विद्युतीकरण से वंचित ग्रामों का सर्वे कराकर आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत विद्युतीकरण का कार्य कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...