संभल, जुलाई 10 -- केन्द्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता भारत मिशन के तहत शहर से लेकर गांव तक स्वच्छ बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। उसके बाद भी जिम्मेदार सरकार के अभियान को पलीता लगा रहे हैं। ब्लॉक गुन्नौर के अंतर्गत गांव रसूलपुर बिचपुरी सैलाब में जलनिकासी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। गांव के मुख्य मार्ग पर लंबे समय से जलभराव बना हुआ है। जिससे न केवल स्थानीय ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि बीमारी फैलने का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। विकासखंड गुन्नौर के गांव रसूलपुर बिचपुरी सैलाब गांव के मुख्य रास्ते पर गंदा पानी भरने से आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है। जिस पर दिनभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। मगर जलभराव के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर गु...