अयोध्या, जून 13 -- बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रतन पुर तेंदुआ नुवावां बैदरा में बीते रविवार को हुई दंपति की पीट-पीटकर हत्या के बाद गुरुवार को मृतक राघव राम यादव के घर पर अचानक पांच बंदरों के आगमन के बाद गांव में कौतूहल बढ़ गया है। तरह-तरह की चर्चाओं के बीच गांव में लंगूर बंदरों को देखने वाले ग्रामीणों का ताता लग गया। एकाएक मृतक के घर पर पहुंचे बंदरों ने भी मृतक के तख्त पर सवार होकर मानो प्रकृति का शोक व्यक्त किया हो। गांव के लोग इस विचित्र घटना को तरह-तरह ढंग से परिभाषित कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...