काशीपुर, नवम्बर 6 -- बाजपुर, संवाददाता। गुरुवार को स्वास्थ विभाग की टीम गांव हरसान धूरिया पहुंची। टीम ने 15 लोगों को टिटनेस के इंजेक्शन लगाए। वहीं दो दिनों के भीतर इन सभी लोगों को रैबीज के इंजेक्शन लगाए जाएंगे। ये सभी वो लोग हैं जो हाईड्रोफोबिया बीमारी से मरने वाले रामचंदर के संपर्क में आए थे। सीएचसी में तैनात डॉ. महेंद्र जायसवाल ने बताया कि अगस्त में ग्राम धूरिया निवासी 60 वर्ष के रामचंदर को कुत्ते ने काट लिया था। एक नवंबर में जब रामचंदर की हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तब परिजन लेकर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन हाईड्रोफोबिया के चलते उनकी मौत हो गई थी। रामचंदर की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों को आशंका थी कि वह लोग भी रामचंदर के संपर्क में आये थे कहीं उनको ये बीमारी न लग जाए। प्रधान उर्मिला पंत के कहने पर गुरुवार को एक टीम गांव में पहुंची और 15 लो...