आगरा, जून 27 -- कोतवाली क्षेत्र के सियारपुर गांव में बुधवार की रात राह गुजरते समय एक ग्रामीण को नामजद ने गोली मार दी। छर्रे लगने से घायल ग्रामीण को उपचार के लिए सोरों सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर का इंतजार है। परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सियारपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सतेंद्र यादव गांव से गुजर रहा था, तभी एक व्यक्ति के दरबाजे से गुजरते समय अचानक गोली चली। जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक गोली के छर्रे उसके कंधे व पीठ में जा घुसे, जिससे वह घायल हो गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस व फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया,...