जहानाबाद, जून 14 -- घोसी, निज संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के शर्मा गांव की डॉली कुमारी ने नीट यूजी की परीक्षा क्रैक अपने गांव एवं प्रखंड ही नहीं जिले का नाम भी रौशन किया है। बता दे कि मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली डॉली के पिता रजनीश कुमार उर्फ भोला शर्मा बोकारो में रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। पिता के संग रहकर पिछले एक वर्ष से बिना किसी कोचिंग संस्थान का सहारा लेकर वह अपने घर में रहकर सेल्फ स्टडी कर यह मुकाम हासिल की। डॉली ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता समेत परिवार के सभी सदस्यों को दिया जो उनका हौसला बढ़ाने में मदद करते रहे। डॉली के नीट परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने से परिवार ही नहीं पूरे गांव में खुशी का माहौल है। बता दे कि डाली ने नीट की परीक्षा में आल इंडिया 267 वीं रैक हासिल की है। डौली का नीट परीक्षा क्रैक करने पर पूर्व...