देवघर, दिसम्बर 25 -- मधुपुर । बेहतर शिक्षा पाने के लिए बड़े शहर या विदेश जाकर ही पढ़ाई जरूरी नहीं, बल्कि गांव में रहकर भी बेहतर कोर्स और पढ़ाई कर सफलता हासिल कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के सरहैता गांव निवासी संतोष झा के पुत्र आभास कुमार झा ने। उन्होंने गांव में ही रहकर ऑनलाइन से डिप्लोमा कोर्स कर विदेश में लाखों रुपए महीने की नौकरी हासिल की है। दुबई की कंपनी दी इमिराट्स ग्रुप में आभास को करीब साढ़े तीन लाख रुपए प्रतिमाह की नौकरी मिली है। आभास ने बताया कि इटली की क्वीन डिप्लोमेटिक कोर्स के तहत एक वर्ष का टेक्निकल प्रोग्राम इन इलेक्ट्रिक में ऑनलाइन डिप्लोमा किया। दिन-रात मेहनत कर एक वर्ष के डिप्लोमा में सफलता हासिल कर दुबई की कंपनी दी इमिराट्स ग्रुप में ऑनलाइन इंटरव्यू दिया, जहां सहायक डिप्लोमा ट्रेनी के रूप में च...