गोपालगंज, नवम्बर 28 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता सारण जिले में संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के बाद गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाने के हमीदपुर निवासी 20 वर्षीय संदीप कुमार राम का शव शुक्रवार को उसके गांव लाया गया। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बहन-भाई, मां व पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे गांव में भी मातम पसरा था। उल्लेखनीय है उक्त युवक ट्रेन पर सवार होने के लिए गुरुवार की सुबह अपने घर से निकला था। उसे मसरक जंक्शन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर वाराणसी जाना था। लेकिन, दोपहर बाद परिजनों को सूचना मिली कि सारण जिले के मसरक थाने के चांद कुदरिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे उसका शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद परिजन चांद कुदरिया गांव पहुंचे और उसकी पहचान सुनिश्चित किए। इसके बाद सारण जिले के मसरक थाने की पुलिस ने शव ...