लखीमपुरखीरी, सितम्बर 8 -- फरधान, संवाददाता। रविवार को फरधान थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में गन्ने के खेत से प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिले हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही साक्ष्य संकलन के लिए सैम्पल भी लिया गया है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...