किशनगंज, जुलाई 26 -- किशनगंज, प्रतिनिधि। ग्रामीण क्षेत्र में किसानों सहित आम लोगों को स्थानीय स्तर पर सस्ती दवा मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के चिह्नित 8 प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत पैक्स जन औषधि केंद्र खुलने से गांवों में भी सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलेंगी। जिला सहकारिता विभाग ने पैक्स को जन औषधि केंद्र बनाने की पहल की है। पहले चरण में जिले के आठ पैक्स का चयन किया गया है। जिला सहकारिता विभाग ने सभी 8 पैक्स अध्यक्ष से आवेदन मांगा है। हालांकि जिले के सभी 125 पैक्स में जन औषधि केंद्र खुलने का लक्ष्य है। पहले शुरुआती फेज में चिह्नित आठ पैक्स में जन औषधि केंद्र खुलने की तैयारी चल रही है। जिला सहकारिता पदाधिकारी अमरनाथ कपूर ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश...