बदायूं, अगस्त 2 -- फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एक गांव में मारपीट और रायफल से धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और पूरे घटनाक्रम की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। घटना थाना क्षेत्र के गांव सैदसराय की है। यहां की रहने वाली कांती देवी सत्यवीर ने बताया कि सोमवार 27 जुलाई को बच्चों के बीच मामूली कहासुनी के बाद गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद इतना बढ़ गया कि पीड़िता के घर पर कुछ लोगों ने चढ़कर मारपीट की गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने महिला को धमकाने के लिए लाइसेंसी रायफल तक निकाल ली और परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि उसके पति घर पर नहीं थे, उसी दौरान दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट की। अगले दो दिन तक भी धमक...