हमीरपुर, नवम्बर 15 -- राठ, संवाददाता। नीलगाय के हमले में किसान की मौत से जहां गांव में मातम का माहौल है, वहीं किसानों में नए तरीके का डर समा गया है। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में नीलगायों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। कभी शिकारी इनका शिकार करते थे तो इनकी संख्या सीमित थी, लेकिन जब से इन्हें मारने को लेकर रोकटोक शुरू हुई है, तब से इनकी संख्या भी तेजी से बढ़ी है। धगवां गांव निवासी राजवीर सिंह शनिवार की सुबह अपने घर से खेत पहुंचे थे। आठ बीघा के काश्तकार राजवीर ने गन्ने की फसल तैयार की है। गुड़ की पिराई कराने को लेकर खेत में ही मिट्टी की भट्ठी बनाते समय उसके ऊपर नीलगाय ने हमला किया और तब तक अपनी सांगों और खुरों से मारा जब तक कि किसान की मौत नहीं हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि कभी नीलगाय के शिकार...