भागलपुर, अक्टूबर 3 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। चांदपुर भंगहा पंचायत के चार किशोरों की मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम छा गया। बीते डेढ़ महीने पहले दरभंगा जिले के मखाना फोड़ी ठेकेदार के साथ काम करने गए पांच बच्चों में चार की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर हालत में मिला। मृतकों में 15 वर्षीय सुंदर कुमार पिता ब्रह्मदेव ऋषिदेव, 15 वर्षीय जिंगर कुमार पिता राजेश ऋषिदेव, 14 वर्षीय सिंटू कुमार पिता अनमोल ऋषिदेव सभी ग्राम ठाकुर पट्टी, वार्ड संख्या 04 और 14 वर्षीय रोहित कुमार पिता राधेश्याम ऋषिदेव, वार्ड संख्या 11 चांदपुर भंगहा के निवासी शामिल हैं। वहीं 14 वर्षीय कुलदीप कुमार पिता हरिनंदन ऋषिदेव गंभीर अवस्था में मिला, जिसे जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया है। चारों मासूमों का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मातमी सन्नाटा छा गया और चार-चार अ...