बरेली, जुलाई 8 -- हाफिजगंज। कुत्ते का शिकार कुछ करने के लिए घर में घुसे तेंदुए से कुत्ते का सामना हो गया। कुत्ता उसे देख कर भौंखा तो ग्रामीण जाग गए। गामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग गया। कुत्ते और तेंदुए के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वही वन विभाग इस वीडियो में तेंदुआ बताए जाने वाले पशु को जंगली बिल्ली बता रहा है। रविवार की शाम खेतान फैक्ट्री के नजदीक स्थित लाड़पुर गौटिया गांव के चुन्नीलाल के घर के पालतू कुत्ते को देख तेंदुआ उसका शिकार करने के लिए उनके घर में घुसा तो कुत्ते ने तेंदुए का सामना किया यह देख लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ वहां से भाग गया। जिसकी किसी ने वीडियो बना ली। जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वही वन विभाग इस वीडियों में कुत्ते के सामने खड़े पशु के जंगली बिल्ली होने का दावा कर र...