हापुड़, अगस्त 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें दो युवक गांव के ही एक युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं और भौकाल बनाने के लिए युवक को पीटते हुए अपनी वीडियो बनवा रहे हैं। वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बदरखा निवासी अनस ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि करीब दो माह पहले उसके साथ गांव के ही आरोपी अरबाज और शहबाज के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर दोनों गुस्साए आरोपियों ने वीडियो चालू कराकर पीड़ित रो रास्ते में रोका और बेरहमी से हाथ पैर पकड़कर मार लगाई। जिससे पीड़ित बुरी तरह से घायल हो गया था। लेकिन गांव का मामला होने के कारण ग्रामीणों ने आपसी समझौता कर लिया था। लेकिन आरोपियों ने मारपीट की वीडियो को गांव में धाक जमाने के लिए जानबूझकर सो...