बलरामपुर, अगस्त 17 -- गैड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। उतरौला शहर में भटक कर आए एक हिरण को आवारा कुत्तों ने नोचकर मार डाला। एमवाई उस्मानी इंटर कालेज जाने वाले मार्ग पर लहू लुहान हिरन मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह हन्ना प्रजाति का एक स्वस्थ हिरन था। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कहीं से भटकर गांव में हिरन आ गया। उसे देख आवारा कुत्तों ने उसपर हमला बोल दिया। कुत्तों ने उसे इस तरह नोंचा कि उसकी मौत हो गई। सुबह जब लोगों ने सड़क पर पड़े हिरन को देखा तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन दरोगा समीर खान उसे उठाकर कार्यालय परिसर में ले गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद हिरण का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस सम्बन्ध में वन दारोगा समीर खान ने बताया कि इस बार गर्मी की शुरुआत से ही काफी संख्या में हिरन भोजन पान...