धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद के शक्ति नगर में बोरवेल संगठन की बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में बोरिंग का रेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया। ग्रामीण क्षेत्र में 4.75 इंच की बोरिंग और डीप बोरिंग की दर को बढ़ाया गया है। बोरिंग करने में लगनेवाले पार्ट्स की महंगाई को देखते हुए अपने रेट में बढ़ोतरी की है। गुरुवार को आयोजित बैठक में सभी सदस्य द्वारा निर्णय लिया गया कि जो भी सदस्य उपरोक्त दर का उल्लंघन करेंगे, उनसे जुर्माने के रूप में Rs.25 हजार लगेगा। दो दिनों तक बोरिंग गाड़ी संगठन के अंदर में खड़ी रहेगी। सभी सदस्यों को उपरोक्त बनाए गए नियम का पालन करना पड़ेगा अन्यथा पकड़े जाने पर उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं उसकी गाड़ी को धनबाद संगठन के अधीन एक सप्ताह तक खड़ा रखा जाएगा। उपरोक्त सभी रेट 17 जनवरी 2026 से लागू होगा। धनबाद बोरवेल क...