लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- खमरिया थाना क्षेत्र के चक मूसेपुर गांव में महिला ने बेटी की ससुराल में मां ने फांसी लगा ली। जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। खमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 50 वर्षीय सुमन देवी पत्नी अखिलेश शुक्ला निवासी फत्तेपुर थाना खमरिया पिछले करीब 6 महीने से अपनी बेटी की ससुराल चकमुसेपुर में रह रही थी। बताते हैं कि सुमन देवी के मायके में उसका जमीनी विवाद था। जिस वजह से कुछ दिनों से परेशान थी। चकमूसेपुर में दामाद गोपाल मिश्रा के घर के लोग शुक्रवार को जागने के बाद जब अपने अपने कामों में व्यस्त हो गए। उसी दौरान सुबह करीब 6 बजे सुमन ने घर के दो मंजिले पर बने एक कमरे की छत से फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। कुछ देर बाद घर के लोग छत पर गए तो कमरे में सुमन का शव लटकता देख खमरिया...