बिजनौर, जुलाई 31 -- नजीबाबाद के ग्राम कनकपुर कला में कई दर्जन लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। हालांकि अब सभी लोग स्वस्थ हैं, लेकिन मामले में जांच की जा रही है। इसके लिए खाने के सामान के नमूने जांच के लिए गए हैं। मंगलवार की शाम नजीबाबाद के ग्राम कनकपुर कला में अचानक कई घरों में एक साथ लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। गांव में हर घर में लोग उल्टियां करने लगे। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली तो एंबुलेंस द्वारा लोगों को समयपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बताया गया कि लगभग 40 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर प्रशासन और पुलिस भी पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के भी अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान में लिया और चिकित्सकों का कहना है कि सभी लोग...