सिमडेगा, जुलाई 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केरसई प्रखंड के कई पंचायत के ग्रामीणो ने डीसी से मुलाकात करते हुए गांव में बिजली की सुविधा बहाल कराने की मांग की। महिलाओं ने डीसी को बताया कि बाघडेगा दुला टोली, बिजा टोली, चिनरा डिपा के ग्रामीणों ने बिजली उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर डीसी ने सकारात्मक पहल करने की बात कही। डीसी से मिलने वालो में बिनीता लकड़ा, प्रेमा बेक, संगीता बेक, अनथान बेक, अशोक बेक, अजीत बेक, अरविन्द मांझी, मंजरी लकड़ा, मरकुस लकड़ा, सुसना लकड़ा, ज्योति तिर्की, अलका तिर्की सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...