जहानाबाद, जून 4 -- अरवल, निज प्रतिनिधि करपी प्रखंड की रोहाई पंचायत के रोहाई गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में गांव की कई महिलाओं ने भाग लिया और अपनी मांगों को रखा। महिलाओं ने गांव में बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना, हर प्रखंड में महिला थाना की स्थापना, स्वास्थ्य सेवा केंद्र की स्थापना की बात रखी। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं ने सरकार की साईकिल योजना, बालिका पोशाक योजना, जीविका योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की तारीफ की। जिला परियोजना प्रबंधक रागिनी कुमारी ने महिलाओं से शिक्षा लेकर आगे बढ़ने की अपील की और बताया कि सरकार द्वारा संचालित महिला उत्थान से संबंधित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाएं। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं युवतियों ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित होकर जीवन में उन्नति करने के अनुभव क...