मुख्य संवाददाता, अगस्त 20 -- यूपी के कानपुर शहर के कटरी के गांवों में बाढ़ की क्या स्थिति हो गई इसे आप इन तीन दृश्यों से समझ सकते हैं। पहला नजारा धारमखेड़ा गांव का है जहां उफनाती हुई गंगा का पानी लोगों के घरों में घुसा तो स्थिति विकट हो गई। इस गांव में रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने आई बेटी भी आखिरकार यहां से निकलने को मजबूर हो गई। सुरक्षित गांव में स्थित ससुराल लौटना ही बेहतर समझा। मायके वालों ने भरे मन से विदा तो किया मगर बेटी को बाढ़ के पानी के बीच से निकलने से नहीं बचा सके। दूसरा नजारा धारमखेड़ा का ही है जिसमें एक बुजुर्ग महिला गुमसुम सी उस जगह जाकर बैठी है जहां बाढ़ का पानी नहीं पहुंचा है। जगह थोड़ी सी बची है। अगर गंगा का जलस्तर डेढ़ इंच भी ऊपर आया तो यह ठौर भी खत्म हो जाएगा। पीछे दिख रहा पक्के मकान में बाढ़ का पानी घुस चुका है। शौच...