दादों (अलीगढ़), अप्रैल 20 -- यूपी के अलीगढ़ जिले के दादों क्षेत्र के गांव नगला मछरिया में बहिष्कार के बाद चर्चित सास-दामाद की जोड़ी गांव से गायब हो गई है। न तो लोगों को उनके बारे में कोई जानकारी है और न ही पुलिस को कोई खबर। उधर, प्रधान पुत्र को धमकी मिलने के बाद दामाद के पिता को फोन पर पूरे परिवार का अपहरण व जान से मारने की धमकी दी गई है। रविवार को प्रधान पुत्र व पिता ने तहरीर भी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ की सपना होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई थी। 10 दिन बाद दोनों लौटे, जिसके बाद सपना ने पति के साथ रहने से मना कर दिया। पुलिस ने उसे राहुल के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार दोनों गांव नगला मछलिया पहुंचे तो उनका बहिष्कार कर दिया गया। राहुल के पिता होरीलाल ने ये तक कह दिया कि उनके लिए बेटा मर ...