सिमडेगा, अक्टूबर 10 -- बानो, प्रतिनिधि। कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में शुक्रवार की रात ऐतिहासिक इंद मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकास साहू मौजूद थे। उनके द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया किया। अपने संबोधन में विकास साहू ने कहा कि हमारी संस्कृति हमारी परंपरा गांव में बसती है और हमारे पूर्वजों की देन है की इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यह मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं बल्कि हमारी परंपराओं, विश्वासों एवं समृद्ध संस्कृति का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि लोग प्रशासन का सहयोग करें और शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम का लुफ्त उठाएं। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष, संरक्षक और समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया। मौके पर कलाकार जगदीश बड़ाईक, रत्नी बड़ाइक, कुमार प्रीतम, अनिल मुं...