कटिहार, अप्रैल 6 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि प्रखंड के बिधौर पंचायत अंतर्गत बिधौर हाट में स्थानीय ग्रामीण द्वारा नशा मुक्ति को लेकर अभियान चलाया गया। जिसकी अध्यक्षता मौलाना हारून रशीद ,मौलाना मननान कर रहे थे। मंच का संचालन समिति प्रतिनिधि मोहम्मद ऐहसान ने किया। बता दे की पूरे प्रखंड में नशा का शिकार अधिकतर युवा वर्ग के लोग हैं। इतना ही नहीं कई घर तो नशा के चलते पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। कुछ युवा नशा के इंजेक्शन के आदि हो चुके है। जिसे देखने के बाद गांव के लोग काफी चिंतित है। गांव से नशा को दूर करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में मौलाना हारून रशीद, मौलाना मननान ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारे क्षेत्र में बहुत सारे युवाएं नशा के आदी हो चुके हैं। जिसके कारण घर का घर बर्बाद हो रहा है। इसके लिए हम समूह को जागरूक होने की जरूरत ह...