उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव,संवाददाता। ग्राम पंचायत रहीमाबाद में फैली दुर्गंध और मक्खियों के प्रकोप पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मामले को संज्ञान में लेकर गंदगी और बिना अनुमति संचालित मुर्गी फार्म को सील करने के निर्देश दिए हैं। सफीपुर के रहीमाबाद गांव संचालित पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गंदगी ने ग्रामीणों का जीवन दूभर कर दिया है। फार्म से उठने वाली दुर्गंध व गंदगी के कारण पूरे गांव में मक्खियों का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। इससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। बीते दिनों ग्रामीणों ने डीएम गौरांग राठी से मामले की शिकायत की थी। ग्रामीणों के मुताबिक फार्म की गंदगी नालों और खेतों में बह रही है, जिससे पूरे गांव में असहनीय बदबू और मक्खियों का अंबार लग गया है। डीएम के निर्देश पर सीवीओ मौके पर पहुंचे थे ...