सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत गांव में साफ-सफाई बेहतर रखने के लिए सफाई कर्मी तैनात हैं। बावजूद डुमरियागंज क्षेत्र के बयारा गांव में सड़क किनारे व अन्य स्थानों पर एकत्रित कूड़ा-करकट सफाई व्यवस्था की पोल खोल रही है। जिम्मेदारों की लापरवाही से परेशान ग्रामीणों ने बीडीओ को शिकायती पत्र देकर समस्या समाधान कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता शत्रुघ्न मौर्य, डिम्पू पांडेय, आयुष पांडेय, रवि, धर्मवीर, अजय, कौशल, विजय कुमार, संजू आदि ने मंगलवार को बीडीओ को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बयारा गांव में घरों का गंदा पानी बहाने के लिए बनी नालियां काफी दिनों से सफाई न होने से कूड़ा-करकट से भरकर चोक हो गई हैं। इससे नालियों का गंदा पानी इधर उधर पसरा रहता है। सड़क किनारे व जगह-जगह कूड़ा-करकट का ढेर लगा है। जिस...