गोंडा, मई 10 -- करनैलगंज, संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम बुढ़वलिया के मजरा महिपत पुरवा में इन दिनों चिकनपॉक्स ने पांव पसार लिए हैं। ग्रामीणों में तेजी से फैल रही इस बीमारी से दहशत का माहौल है। शुरुआत में लोग देसी इलाज में जुटे रहे, लेकिन जब स्थिति बिगड़ने लगी तो मामला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचा। गांव में एक के बाद एक कई लोग तेज बुखार और जोड़ों के दर्द से पीड़ित हुए। इनमें साहिल (14), कल्लू (6), आर्यन (8), आदेश (10), अनीता (16), वीरेंद्र (30), नंदबाबू (25), ननकई (16) और संध्या (4) जैसे नाम सामने आए हैं। सीएचसी करनैलगंज की टीम, सीएचओ रूपल गौतम और डॉ. अश्वनी कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पिछले दो दिनों से गांव में डेरा डाले हुए है। टीम घर-घर जाकर मरीजों का इलाज कर रही है और लोगों को बीमारी से बचाव की जानकारी भी दे रही है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनुज क...