अल्मोड़ा, जुलाई 14 -- उक्रांद के केंद्रीय संगठन महामंत्री खनियां गांव निवासी कुंदन सिंह बिष्ट ने गांव में पुलिस प्रशासन की तरफ से जारी किए गए नोटिस को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, विवादों से उनका कहीं से कोई नाता नहीं है और ना ही शांति व्यवस्था उन्होंने कभी भंग की है। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन गांव में नोटिस भेजकर छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि गांव में अन्य प्रत्याशी भी किसी भी अपराध में शामिल नहीं रहे हैं। इससे पूरे गांव की छवि धूमिल हो रही है। इधर कोतवाल अशोक धनखड़ ने बताया कि चुनाव के बाद शांति व्यवस्था बनाने को लेकर सभी जगह नोटिस भेजे जाते हैं। इस नोटिस का मतलब आपराधिक नहीं है। यह एक व्यवस्था के तहत है। चुनाव के बाद नोटिस खत्म हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...