आगरा, सितम्बर 9 -- भंडारे का भोजन दूसरे दिन सुबह घर-घर पर बांटा गया। इसमें पूड़ी और सब्जी बांटी गई। जिन ग्रामीणों ने पूड़ियां अपने यहां बनी ताजा सब्जी से खाई उनकी सेहत ठीक ठाक रहीं, लेकिन जिन्होंने भंडारे की पूड़ी और सब्जी एक साथ खाई उनकी सेहत खराब होने लगी। अधिकांश लोगों की सोमवार की रात से ही तबीयत खराब होने लगी और काफी लोगों की मंगलवार सुबह से सेहत बिगड़ी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यूं तो भोजन के नमूने भरकर जांच के लिए भेजे हैं। प्राथमिक जांच में अधिकारियों को ग्रामीणों की सेहत खराब होने की वजह सब्जी का खराब होना माना जा रहा है, हालांकि असल वजह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी। फिलहाल जैसे जैसे ग्रामीणों की तबीयत में सुधार होता जा रहा है, उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा रही है। सेहत में सुधार होने के बाद ग्रामीण खान पान की च...