सहारनपुर, जुलाई 11 -- देवबंद उच्चाधिकारियों के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी में पुलिस चौकी स्थानांतरित किए जाने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रकट किया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में पुन: पुलिस चौकी के आने से क्षेत्र में दलाल प्रवृति बढ़ेगी, जिसका नुकसान गांव के लोगों का होगा। कोतवाली क्षेत्र के सबसे बड़ी आबादी वाले गांव रणखंडी की पुलिस चौकी पिछले एक दशक से अधिक समय से देवबंद स्थित अंबेहटा रोड से संचालित की जा रही थी। जिसे अब पुन: गांव में स्थानांतरित किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में खासा विरोध है। ग्रामीणो का कहना है कि अब तो वह छोटे मोटे विवाद गांव में आपस में ही सुलझा लेत हैं। लेकिन गांव में पुन: पुलिस चौकी के आ जाने से दलाल प्रवृति के लोग पुलिस के साथ मिलकर लोगों को परेशान करेंगे। ग्रामीण सत्या राणा ने कहा ...